![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2019/01/vlcsnap-2019-01-11-12h34m42s111.png)
आनंद विहार से चलकर भागलपुर आ रही साप्ताहिक सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस में बुधवार की रात तीन दर्जन से ज्यादा डकैतों ने यात्रियों से जमकर लूटपाट की. डकैतों ने महिलाओं के जेवर भी उतरवा लिए. दर्जनों मोबाइल, नगद सहित करीब 30 लाख की लूट की गई. इस दौरान विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई. करीब 2.28 घंटे तक बदमाश डकैत करते रहे लेकिन मौके पर न रेल पुलिस पहुंची और न ही जिला पुलिस. घटना के बाद ट्रेन के जमालपुर स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों ने जम कर हंगामा किया और रेल पुलिस विरोधी नारे भी लगाए.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2Fkj758
No comments:
Post a Comment