
बिहार के दरभंगा में छठ महापर्व को लेकर सूप-दउरे का बाजार गुलजार नजर आ रहा है. हर चौराए पर दुकानें सजी हुई हैं. छठ को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. छठ व्रती पूजन सामग्री खरीदने में व्यस्त हैं. सूप, दउरा के साथ-साथ फल की भी बिक्री हो रही है. पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ बाजार में बढ़ गई है. नारियल, सूप, फल सहित अन्य सामग्री की बिक्री भी काफी बढ़ गई है. वहीं त्योहारों में पूजा समाग्री के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे खरीदारी करने आये लोग लगातार समान की कीमत में बढ़ोतरी से परेशान हैं.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2qPc7UF
No comments:
Post a Comment